Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: Abhishek Pal

राष्ट्रीय खेल : अभिषेक पाल और पारुल चौधरी ने 5,000 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण

राष्ट्रीय खेल : अभिषेक पाल और पारुल चौधरी ने 5,000 मीटर दौड़ में जीता स्वर्ण

खेल
गांधीनगर। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अभिषेक पाल (Abhishek Pal) और पारुल चौधरी (Parul Chaudhary ) ने शनिवार को अपने राज्य के लिए 5,000 मीटर दौड़ (5,000 meter run) में पुरुष व महिला स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर यहां राष्ट्रीय खेलों में अनूठा डबल पूरा किया। पारुल चौधरी अपने प्रदर्शन से खुश थीं लेकिन अभिषेक पाल थोड़ा निराश नजर आए, हालांकि उन्होंने सर्विसेज के करित कुमार और सावन बरवाल के साथ-साथ मौजूदा चैम्पियन जी. लक्ष्मणन की कड़ी चुनौती पर पार पाकर खिताबी जीत हासिल की। स्वर्णिम जीत के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उनकी निगाहें स्वर्ण जीतने के साथ गेम्स रिकॉर्ड पर भी थीं। उन्होंने कहा, “मैं जीत से खुश हूं लेकिन फिर भी निराशा हूं।” अभिषेक पाल ने 14:07.25 सेकेंड का समय दर्ज किया, जो 13:50.05 के खेल रिकॉर्ड से काफी दूर था। 25 वर्षीय धावक ने कहा, “हां, मैं रिकॉर्ड पर नजर गड़ाए हुए था। लेकिन ...