Thursday, November 21"खबर जो असर करे"

Tag: Aarti of Kashi Vishwanath and mother Ganga descended

सावन के पहले दिन गंगा द्वार से उतारी काशी विश्वनाथ और मां गंगा की आरती

सावन के पहले दिन गंगा द्वार से उतारी काशी विश्वनाथ और मां गंगा की आरती

यात्रा
- गंगा निर्मलीकरण की कामना से बाबा विश्वनाथ का गंगाजल से अभिषेक वाराणसी,14 जुलाई (एजेंसी)। सावन माह के प्रथम दिन गुरूवार को नमामि गंगे ने भव्य दिव्य गंगा द्वार से जन कल्याण की कामना कर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा की भव्य आरती उतारी। आरती के बाद भगवान शिव शंकर से समृद्धिशाली आत्मनिर्भर भारत के लिए गुहार लगाई। साथ ही गंगाजल से श्री काशी विश्वनाथ का अभिषेक कर निर्मलीकरण की कामना की गई। इसके बाद ललिता घाट स्थित गंगाद्वार के किनारे नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा तट की सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। ध्वनि विस्तारक यंत्र से स्वच्छता को संस्कार के रूप में शामिल करने की अपील की गई। गंगाद्वार पर द्वादश ज्योतिर्लिंग और गंगाष्टकम का पाठ किया गया। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि देवाधिदेव महादेव जन कल्याणकारी हैं। जब भी त्रिभुवन पर संकट के बादल छाते हैं देवाधिदेव उस संकट को आत्मसात...