भारत ने 9वीं बार जीता सैफ चैम्पियनशिप का खिताब, पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को दी मात
- पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से जीती भारतीय टीम
नई दिल्ली (New Delhi)। बेंगलुरु (Bangalore) के श्री कांतीरवा स्टेडियम (Sree Kanteerava Stadium) में खेले गए सैफ चैंपियनशिप के फाइनल (SAIF Championship Finals) में भारत (India) ने कुवैत (Kuwait) को पेनल्टी शूट आउट में हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय फुटबॉल टीम (Indian football team) ने 9वीं बार सैफ चैम्पियनशिप का खिताब (SAIF Championship title for 9th time) अपने नाम किया।
सैफ चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहला गोल कुवैत के खिलाड़ी अलकल्ड़ी ने किया। मैच के 16वें मिनट में ही गोल कर अलकल्ड़ी ने कुवैत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद भारतीय टीम ने काफी कोशिश की लेकिन गोल को बराबरी पर नहीं ला सकी। इस दौरान 17वें मिनट में भी भारत को मौका मिला था लेकिन वो उसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। आखिरकार 39वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री ने गोल दागक...