Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 95th day

धारः भोजशाला में एएसआई का सर्वे 95वें दिन मिली भगवान नारायण की मूर्ति व 3 अन्य पुरा-अवशेष

धारः भोजशाला में एएसआई का सर्वे 95वें दिन मिली भगवान नारायण की मूर्ति व 3 अन्य पुरा-अवशेष

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर खंडपीठ के आदेश पर धार की ऐतिहासिक भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) विभाग का सर्वे सोमवार को 95वें दिन भी जारी रहा। एएसआई के छह अधिकारियों की टीम 32 श्रमिकों के साथ सुबह आठ बजे भोजशाला परिसर में पहुंची और शाम पांच बजे बाहर आई। यहां टीम ने आधुनिक उपकरणों के जरिए वैज्ञानिक पद्धति से करीब नौ घंटे काम किया। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा, आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी मौजूद रहे। ज्ञानवापी की तर्ज पर जारी सर्वे के 88वें दिन भोजशाला में एएसआई की टीम ने उत्तरी भाग में मिट्टी हटाने व उत्खनन का काम किया, जहां चार पुरा-अवशेष मिले हैं। इनमें भगवान नारायण की मूर्ति और भोजशाला की दीवारों व स्तंभों के तीन अवशेष हैं। सदस्यों ने यहां पर काम किया है। इसके साथ गर्भगृह में मिले पुराने अवशेषों की फोटोग्राफी की गई। ...