धार की ऐतिहासिक भोजशाला में तीसरे दिन 9 घंटे चला एएसआई का सर्वे
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (Madhya Pradesh High Court) की इंदौर खंडपीठ (Indore Bench) के आदेश के बाद शुरू हुए धार की ऐतिहासिक भोजशाला (Dhar's historical Bhojshala) के सर्वे का काम तीसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम द्वारा तीसरे दिन करीब नौ घंटे अंदर रही। हिंदू पक्ष के गोपाल शर्मा व आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद खान भी सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे। भोजशाला परिसर के साथ-साथ बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम द्वारा भोजशाला परिसर में चार स्थानों पर खुदाई कराई जा रही है। टीम इस बात की जानकारी ले रही है कि भोजशाला की नींव कितनी पुरानी है। नींव के आधार पर भोजशाला की प्राचीनता का पता लगाया जाएगा। दो स्थानों पर करीब छह फीट तक की गहराई और अन्य दो स्थान पर करीब तीन-तीन फीट की गहराई में खुदाई हुई है। ...