Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 9.37 percent

मप्रः राज्य GDP में 9.37 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति आय में चार गुना वृद्धि

मप्रः राज्य GDP में 9.37 प्रतिशत और प्रति व्यक्ति आय में चार गुना वृद्धि

देश, मध्य प्रदेश
- मध्य प्रदेश 3.56 करोड़ डिजिटल आयुष्मान कार्ड जारी करने वाला देश का पहला राज्य भोपाल (Bhopal)। वित्तीय वर्ष 2023-24 (financial year 2023-24) के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का मौजूदा कीमतों पर राज्य सकल घरेलू उत्पाद (State GDP) 13,63,327 करोड़ रुपये (Rs 13,63,327 crore) तक पहुंच गया। यह राज्य की अर्थव्यवस्था के विस्तार दर्शाता है। इसमें उत्पादन, वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य दोनों की वृद्धि को शामिल किया गया है। पिछले वित्तीय वर्ष के राज्य सकल घरेलू उत्पाद 12,46,471 करोड़ रुपये से लगभग 9.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा के बजट के सत्र दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में दी गई। आर्थिक सर्वेक्षण में स्पष्ट रेखांकित हुआ कि वर्ष 2023-24 के लिए स्थिर कीमतों पर जीएसडीपी 6,60,363 करोड़ रुपये थी, जो पिछले वर्ष के 6,22,908 करोड़ रुपये से ...