ढाका टेस्ट : भारत की पहली पारी 314 रनों पर सिमटी, 87 रनों की बढ़त
ढाका। भारतीय टीम (Indian team) यहां शेरे बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ (against Bangladesh) खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (second test match) के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 314 रनों (314 runs in first innings) पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए ऋषभ पंत ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली और 93 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए। भारत ने पहली पारी के आधार पर 87 रनों की बढ़त हासिल की। बांग्लादेशश ने अपनी पहली पारी में 227 रन बनाए थे।
भारत की पहली पारी 314 रनों पर सिमटी
भारत ने आज सुबह अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन से आगे खेलना शुरु किया। कल के स्कोर में 8 रन और जोड़ने के बाद 27 के कुल स्कोर पर कप्तान केएल राहुल 10 रन बनाकर तइजुल इस्लाम का शिकार बने। इसके बाद शुभमन गिल 20 रन बनाकर इस्लाम का दूसरा शिकार बने। 72 के कुल स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा 24 रन बनाकर इस्माम का तीसरा शिक...