Monday, November 25"खबर जो असर करे"

Tag: 83 rupees per dollar

रुपये ने बनाया गिरावट का नया रिकॉर्ड, पहली बार 83 रुपये प्रति डॉलर से नीचे लुढ़का

रुपये ने बनाया गिरावट का नया रिकॉर्ड, पहली बार 83 रुपये प्रति डॉलर से नीचे लुढ़का

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले (against dollar) रुपये की कीमत में गिरावट (depreciation of rupee) का सिलसिला लगातार जारी है। भारतीय मुद्रा (Indian currency) ने आज एक बार फिर डॉलर के मुकाबले गिरावट का नया रिकॉर्ड (new fall record) बनाया। दिन के कारोबार के दौरान भारतीय मुद्रा ने पहली बार डॉलर के मुकाबले 83 रुपये के स्तर को पार किया। रुपया आज 83.01 के रिकॉर्ड स्तर तक नीचे लुढ़का। हालांकि बाद में इसमें मामूली सुधार हुआ, जिसके कारण भारतीय मुद्रा बुधवार के क्लोजिंग लेवल से 63 पैसे यानी 0.76 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 82.99 रुपये प्रति डॉलर (अस्थाई) के स्तर पर बंद हुई। भारतीय मुद्रा ने इंटर बैंक फॉरेन सिक्योरिटी एक्सचेंज में बुधवार की क्लोजिंग के मुकाबले 3 पैसे की मजबूती के साथ 82.33 रुपये प्रति डॉलर के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। मुद्रा बाजार का काम शुरू होने के बाद से ही डॉलर की मांग लगातार बढ़ती ग...