Women’s T20 World Cup: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 82 रनों से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार
दुबई। महिला टी-20 विश्व कप (Women's T20 World Cup) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women's cricket team) ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka women's cricket team) को 82 रन से हरा दिया है। इस विश्व कप में उनकी लगातार दूसरी जीत है। टी-20 विश्व कप में रनों के लिहाज से भारत की यह सबसे बड़ी जीत भी है। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद कायम रखी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 172 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका 90 रन ही बना पाई।
भारतीय महिला टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और पहले विकेट के लिए शफाली वर्मा (43) और स्मृति मंधाना (50) ने 98 रन जोड़ दिए। इसके बाद हरमनप्रीत ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज मुकाबले में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। जवाब में श्रीलंका की बल्लेबाजी कुछ ...