Friday, September 20"खबर जो असर करे"

Tag: 817 points fell

आखिरी घंटे की बिकवाली से टूटा बाजार, सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 817 अंक लुढ़का

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को दिन भर लगातार तेजी के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी घंटे के कारोबार में मुनाफावसूली के चक्कर में फंसकर जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ। आखिरी घंटे में हुई बिकवाली की वजह से बंद होते समय सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 817 अंक से ज्यादा और निफ्टी 239 अंक से ज्यादा टूटा। दिन भर तेजी से कारोबार करने के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली हुई, जिसके कारण एफएमसीजी, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयर दबाव में आ गए। हालांकि पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी बनी रही। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 से 26 शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 4 शेयरों ने मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार का अंत किया। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 37 शेयर बिकवाली के दबाव में नुकसान का सामना करके बंद...