डॉलर के मुकाबले पहली बार 80 के स्तर पर बंद हुआ रुपया
नई दिल्ली। वैश्विक मंदी की आशंका के बीच भारतीय मुद्रा रुपये (Indian currency rupee) में गिरावट का दौर जारी है। मुद्रा विनिमय बाजार (money exchange market) में बुधवार को रुपया रिकॉर्ड गिरावट के बीच पहली बार 80 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर (80 rupees per US dollar) के स्तर पर बंद हुआ। रुपये में गिरावट की वजह आयातकों की ओर से डॉलर की मांग (Dollar demand) और कच्चे तेल (crude oil prices rise) की कीमतों में इजाफा है। इससे एक दिन पहले मंगलवार को रुपये में हल्की मजबूती देखने को मिली थी। दिनभर के कारोबार के अंत में रुपया निचले स्तर 80.05 से उबरकर डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की तेजी दर्शाता हुआ 79.92 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
इससे पहले अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.91 के भाव पर मज़बूती से खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में यह 79.96 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इस तरह एक दिन पहले की तुलन...