WPL: RCB ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से हराया
मुंबई (Mumbai)। विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League-WPL) के 16वें मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore-RCB) ने गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants-GG) को 8 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर की यह 7 मैचों में दूसरी जीत है। इस धमाकेदार जीत के बाद टीम ने प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। गुजरात की यह 7 मैचों में पांचवीं हार है। टीम अब अंतिम पायदान पर आ गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 188 रन बनाए। टीम की ओर से लौरा वोल्वार्ड्ट (68) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। बड़ा लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी बैंगलोर टीम ने 15.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए आसान जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 99 रन बनाए। गुजरात की ओर से किम गार्थ और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट लिया।
बैंगलोर ने आक्...