
World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
पुणे (Pune)। वनडे विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 43वें मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी 7वीं जीत दर्ज की है। पुणे में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में मिचेल मार्श के शतक (177*) की बदौलत कंगारू टीम ने 45वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
बांग्लादेश से तंजीद हसन (36) और लिटन दास (36) ने 76 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो (45) और तौहीद हृदोय (74) की उम्दा पारियों के दम पर टीम ने बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को 12 के स्कोर पर पहला झटका लग गया। खराब शुरुआत के बाद डेविड वार्नर (53) ने अर्धशतक लगाया। इसके बाद मार्श और स्टीव स्मिथ (63*) की पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
यु...