T-20 World Cup : भारत का जीत से आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से हराया
न्यूयॉर्क (New York)। तेज गेंदबाजों (Fast bowlers.) के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के बेहतरीन नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत (India) ने आयरलैंड (Ireland) को 8 विकेट (defeated by 8 wickets) से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T-20 World Cup) में शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम केवल 96 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और विराट कोहली तीसरे ओवर में 22 रनों के कुल योग पर 01 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। इसी दौरान रोहित ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद 10वें ओवर में 76 के कुल...