शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद निवेशकों की संपत्ति 8 हजार करोड़ रुपये बढ़ी
- पूरे सप्ताह के कारोबार में निवेशकों की संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
नई दिल्ली। साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार के गिरावट के साथ बंद होने के बावजूद निवेशकों की संपत्ति में आज करीब 8 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। इसी तरह इस पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 10 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल चुनिंदा शेयरों में आज गिरावट का रुख अधिक रहा, जिसकी वजह से इन दोनों ही सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। अगर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के ओवरऑल प्रदर्शन पर नजर डालें, तो मुनाफा कमाकर बंद होने वाली कंपनियों की संख्या नुकसान वाली कंपनियों की तुलना में करीब 70 प्रतिशत अधिक रही। इस वजह से लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में तुलनात्मक तौर पर बढ़ोतरी ही दर्ज की गई।
स्टॉक एक्स...