भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले चेन्नई में प्रशिक्षण लेंगे 8 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
नई दिल्ली। भारत (India) में अगले साल की महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखला (test series) के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) (Cricket Australia (CA)) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में सीए ने उपमहाद्वीप की परिस्थितियों की तैयारी के लिए आठ खिलाड़ियों (eight players) को चेन्नई स्थित एमआरएफ अकादमी भेजने का फैसला किया है।
आईसीसी के अनुसार,विलक्षण बल्लेबाजी प्रतिभा विल पुकोवस्की आठ खिलाड़ियों के समूह में शामिल हैं, जो अगले महीने 10-दिवसीय शिविर में भाग लेंगे, हाल ही में कई संघर्षों के बावजूद राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के दिमाग में दाएं हाथ के बल्लेबाज अभी भी मजबूती से टिके हुए हैं।
24 वर्षीय पुकोवस्की ने 2021 की शुरुआत में एससीजी में भारत के खिलाफ अपना एकमात्र टेस्ट खेला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 10 रन बनाए थे। यह मैच ड्रा समाप्त हुआ था और विराट कोहली के नेतृत्व में भारती...