देश का कोयला उत्पादन जून में 14 फीसदी बढ़कर 8.46 करोड़ टन पर पहुंचा
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का कोयला उत्पादन (Country coal production) पिछले वर्ष की तुलना में जून 2024 में उल्लेखनीय वृद्धि (significant increase) हुई है। इस साल जून में कोयला का उत्पादन (Coal production) 14.49 फीसदी (Increase by 14.49 percent) बढ़कर 84.63 मीट्रिक टन (84.63 metric tons) पर पहुंच गया है। पिछले साल इसी अवधि में 73.92 मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन हुआ था।
कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जून में कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने 63.10 मीट्रिक टन कोयला का उत्पादन किया है, जो सालाना आधार पर 8.87 फीसदी अधिक है। पिछले साल सामान अवधि में सीआईएल ने 57.96 मीट्रिक टन कोयला उत्पादन किया था। इसके अलावा जून में कैप्टिव और अन्य द्वारा कोयला उत्पादन 16.03 मीट्रिक टन रहा, जो पिछले साल की सामान अवधि में 10.31 मीट्रिक टन की तुलना में 55.49 फीसदी की वृद्धि है।
मंत्रालय ...