Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: 8.1 percent

देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर धीमी, सितंबर में 8.1 फीसदी पर

देश के आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर धीमी, सितंबर में 8.1 फीसदी पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों (Eight major basic industries country) की वृद्धि दर (Growth rate ) सितंबर महीने (September month) में धीमी होकर 8.1 फीसदी (slowed down to 8.1 percent) पर आ गई है। अगस्त महीने में यह 12.5 फीसदी रही थी। हालांकि, पिछले साल की समान अवधि में यह 8.3 फीसदी थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया कि सितंबर में आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 8.1 फीसदी रही है। पिछले साल की समान अवधि में यह 8.3 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर में कच्चे तेल का उत्पादन 0.4 फीसदी घट गया, जबकि पिछले साल के समान महीने में इसमें 2.3 फीसदी की गिरावट आई थी। मंत्रालय के मुताबिक कोयला क्षेत्र का उत्पादन सितंबर में 16.1 फीसदी बढ़ा, जबकि पिछले साल इसी महीने में 12.1 फीसदी था। प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन क्...