Saturday, April 5"खबर जो असर करे"

Tag: 78 dead

यूनान में प्रवासियों की नौका डूबने से 78 की मौत, कई लापता

यूनान में प्रवासियों की नौका डूबने से 78 की मौत, कई लापता

विदेश
एथेंस (Athens)। दक्षिणी यूनान (southern Greece) में प्रवासियों से भरी एक नौका डूबने (boat full migrants sinks) से कम से कम 78 लोगों की मौत (78 people died) हो गई और और काफी संख्या में लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौके पर तलाशी के साथ राहत एवं बचाव अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार यह हादसा दक्षिणी पेलोपोनिसे में रात के समय हुआ। हादसे में अब तक 104 लोगों को बचाया गया है। यूनान तटरक्षक बल ने कहा कि समुद्र से 78 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि अभी यह पता नहीं चला है कि नौका पर सवार कितने यात्री लापता हैं। तलाशी एवं बचाव अभियान में तटरक्षक बल के छह पोत, नौसेना का एक जहाज, सेना का एक परिवहन विमान और वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर समेत ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। घटना में बचाए गए प्रवासियों को एम्बुलेंस सेवा द्वारा स्थापित शिविरों में उपचार के लिए ले जाया...