लोकसभा चुनावः चौथे चरण में मप्र की आठ सीटों पर 74 उम्मीदवार मैदान में
- 16 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र वापस लिए
भोपाल (Bhopal)। लोकसभा निर्वाचन-2024 (Lok Sabha Election-2024) के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चौथे चरण (fourth phase) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आठ संसदीय क्षेत्रों (Eight parliamentary constituencies) के लिये भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब 74 अभ्यर्थी (74 candidates) अंतिम रूप से चुनाव मैदान में हैं। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को 16 अभ्यर्थियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिए हैं। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने दी।
उन्होंने बताया कि चौथे चरण में मध्य प्रदेश के आठ संसदीय क्षेत्रों - देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन और खण्डवा के लिए 13 मई को मतदान होना है। इन क्षेत्रों में संवीक्षा के बाद 90 अभ्यर्थी चुनाव मैदान थे। इनमें से ना...