मप्रः 46 नगरीय निकायों में हुआ 72.60 प्रतिशत मतदान
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 18 जिलों (18 districts) के 46 नगरीय निकायों (46 urban bodies) में कुल 814 पार्षदों (814 councilors) के लिए 1212 मतदान केन्द्रों (1212 Polling Stations) पर मंगलवार को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक मतदान हुआ। इन क्षेत्रों में कुल 72.60 प्रतिशत मतदान (Total turnout of 72.60 percent) हुआ है। इनमें से 74.20 प्रतिशत पुरुष और 71 प्रतिशत महिला मतदाताओं तथा 57.90 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतगणना 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 46 नगरीय निकायों में 3397 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सागर जिले की नगर परि...