डिज्नीलैंड: रोमांच और मस्ती के 68 साल
- योगेश कुमार गोयल
17 जुलाई 1955 को ‘वाल्ट डिज्नी पार्क्स’ के स्वामित्व वाले विश्वविख्यात डिज्नीलैंड की स्थापना हुई थी, जो अमेरिका के कैलिफोर्निया के एनाहिम में स्थित एक ऐसा मनोरंजन और थीम पार्क है, जहां दुनिया भर से आने वाले बच्चों के साथ-साथ बड़े भी खूब मस्ती करते हैं। यह ऐसी जगह है, जहां कल्पनाओं से भरी अनूठी दुनिया हर किसी को आनंदित करती है। यह इतना विशाल मनोरंजन पार्क है कि इसके संचालन और देखभाल के लिए यहां 65 हजार से भी ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। 17 जुलाई 1955 को सजीव टेलीविजन प्रसारण के साथ डिज्नीलैंड का पूर्वावलोकन किया गया था, जिसे आर्ट लिंकलेटर और रोनाल्ड रीगन द्वारा आयोजित किया गया था। उसके अगले दिन 18 जुलाई 1955 को डिज्नीलैंड को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था, जहां एक डॉलर मूल्य का इसका सबसे पहला टिकट इसके संस्थापक वाल्ट डिज्नी के भाई ने खरीदा था। अब यहां के एक दिन के टिकट ...