मप्रः 19 नगरीय निकायों में हुआ 67.9 प्रतिशत मतदान
भोपाल। मध्य प्रदेश में 19 नगरीय निकायों में पार्षद पदों के लिए शुक्रवार को सुबह 7.00 बजे शाम 5.00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि इन निकायों में रात्रि 7 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 67.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। इनमें से 69.2 प्रतिशत पुरुष और 66.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही 11.1 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर में 77 प्रतिशत पुरुष और 73 प्रतिशत महिला मतदाता, बड़वानी जिले की बड़वानी में 71 प्रतिशत पुरुष और 66 प्रतिशत महिला मतदाता, सेंधवा में 68 प्रतिशत पुरुष और 63 प्रतिशत महिला मतदाता, धार जिले की धार में 65 प्रतिशत प...