उत्तराखंड में निकाय चुनाव में 65.03 प्रतिशत मतदान
देहरादून। उत्तराखंड के नगर निकायों में मतदान समाप्ति के बाद कुल मतदान प्रतिशत 65.03 रहा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान संपन्न होने के बाद मतदान की प्रतिशत की रिपोर्ट जारी की है। राज्य में सबसे अधिक 71. 15 प्रतिशत मतदान रुद्रप्रयाग जिले में और सबसे कम 55 प्रतिशत मतदान देहरादून जिले में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मतदाताओं के नाम मतदान सूची में शामिल न किए जाने पर आपत्ति जाहिर की है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में 63, बागेश्वर 67.19, चमोली 66.64, चंपावत 64, देहरादून 55, हरिद्वार 65, नैनीताल 69.78, पौड़ी गढवाल 66.05, पिथौरागढ़ 64.75, रुद्रप्रयाग 71.15, टिहरी गढ़वाल 61.08, उधमसिंहनगर 70.06 और उत्तरकाशी जिले में 61 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी मतदान केंद्रों प...