शेयर बाजार ने बनाया फिर नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 62505 पर हुआ बंद
नई दिल्ली। एशियाई बाजारों के उलट भारतीय शेयर बाजार ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया। कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सेंसेक्स 62,701 के नए ऑल टाइम हाई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी नया ऑल टाइम हाई क्लोजिंग का रिकॉर्ड बनाया।
कारोबार के अंत में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 211.16 अंक यानी 0.34 फीसदी उछलकर 62,504.80 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 50.00 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18,562.75 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि 14 शेयरों में गिरावट रही। दरअसल, पहली बार घरेलू शेयर बाजार के सूचकांक इस स्तर पर बंद हुए हैं।
इससे पहले शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 278 अंक टूटकर 62016 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 8...