लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण में 62.96 प्रतिशत मतदान
नई दिल्ली (New Delhi)। आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण (General elections 2024, third phase.) का मतदान (voting) आज सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चला। 93 संसदीय क्षेत्रों में एक साथ हुए मतदान का मत प्रतिशत लगभग 62.96 प्रतिशत (voting percentage approximately 62.96 percent) रहा। हालांकि मतदान शाम 6 बजे तक भी चलता रहा।
चरण-3 के समापन के साथ अब 20 राज्यों और 283 संसदीय क्षेत्र में मतदान संपन्न हो गया है। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 11 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों (सामान्य-72, एसटी-11, एससी-10) पर कुल 1331 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें मध्य प्रदेश की बैतूल सीट के आठ उम्मीदवार भी हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक असम में 76.68 प्रतिशत, बिहार में 57.96 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 68.66 प्रतिशत, दादर नागर हवेली दमन दीव में 65.23 प्रतिशत, गोवा में 74.52 प्रतिशत, गुजरात में 57.36 प्...