Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: $ 616.7 billion.

विदेशी मुद्रा भंडार 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 616.7 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 616.7 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) 26 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर (591 million dollars increased) 616.733 अरब डॉलर (616.733 billion dollars) पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 2.795 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 616.143 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को बताया कि 26 जनवरी को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 616.733 अरब डॉलर हो गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 2.795 अरब डॉलर लुढ़कर 616.143 अरब डॉलर रह गया था। इस दौरान मुद्रा भंडार का अहम घटक माने जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 28.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.144 अरब डॉलर हो गई। 26 जनवरी को समाप्त हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 26.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.481 अरब डॉलर हो गया।...