Friday, November 22"खबर जो असर करे"

Tag: $61.68 billion

देश का निर्यात 37 अरब डॉलर, आयात 37 फीसदी बढ़कर हुआ 61.68 अरब डॉलर

देश, बिज़नेस
- अगस्त में व्यापार घाटा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर पर पहुंचा नई दिल्ली। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर झटका लगने वाली खबर है। देश का निर्यात (country's exports) अगस्त में मामूली 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर (33 billion dollars) रहा है, जबकि आयात 37 फीसदी (Imports up 37 percent) बढ़कर 61.68 अरब डॉलर ($61.68 billion) पर पहुंच गया। वहीं, व्यापार घाटा (trade deficit doubled) दोगुने से भी ज्यादा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी। वाणिज्य मंत्रालय के शनिवार को जारी प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक अगस्त में निर्यात मामूली तौर पर 1.15 फीसदी घटकर 33 अरब डॉलर रहा है, जबकि आयात 37 फीसदी बढ़कर 61.68 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, व्यापार घाटा दोगुने से ज्यादा बढ़कर 28.68 अरब डॉलर हो गया है। एक साल पहले की इसी अवधि में व्यापार घाटा 11.71 अरब डॉलर पर रहा था। मंत्र...