देश का कोयला उत्पादन अप्रैल-दिसंबर में 16 फीसदी बढ़कर 60.8 करोड़ टन पर
नई दिल्ली (new Delhi)। देश का कोयला उत्पादन (coal production) वित्त वर्ष 2022-23 के पहले नौ माह (अप्रैल-दिसंबर) के दौरान 16.39 फीसदी (16.39 percent increase) बढ़कर 60 करोड़ 79.7 लाख टन (60 crore 79.7 lakh tonnes) पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष समान अवधि में देश का कोयला उत्पादन 52 करोड़ 23.4 लाख टन रहा था।
कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने अप्रैल-दिसंबर के दौरान 47 करोड़ 90.5 लाख टन कोयले उत्पादन किया था, जो उसके उत्पादन में 15.82 फीसदी की वृद्धि है। बयान के मुताबिक मंत्रालय ने कोयला खदानों से तेज निकासी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत सभी प्रमुख खानों के लिए रेल संपर्क बुनियादी ढांचा बनाने के लिए कदम उठा रहा है।
मंत्रालय के मुताबिक पीएम गति शक्ति योजना के चलते चालू वित्त वर्ष के अप्रैल-द...