खेलो इंडिया : इंदौर में 30 जनवरी से शुरू होंगी 6 खेलों की प्रतियोगिताएं
इंदौर। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित खेलो इंडिया प्रतियोगिताएं (Khelo India Competitions) इंदौर (Indore) में 30 जनवरी से प्रारंभ होंगी। इसके तहत इंदौर में छह खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा (Divisional Commissioner Dr. Pawan Kumar Sharma) ने गुरुवार को इस आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की समीक्षा (comprehensive preparedness review) की।
बैठक में बताया गया कि इंदौर में 6 खेलों की प्रतियोगिताएं होंगी। इनमें टेबल टेनिस, बास्केट बॉल, फुटबाल, कबड्डी, लॉन टेनिस तथा वेट वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। बताया गया कि इंदौर में 30 जनवरी से 03 फरवरी तक टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अभय प्रशाल में होंगी। इसी तरह 31 जनवरी से 04 फरवरी तक बॉस्केटबाल काम्लेक्स में बॉस्केटबाल की, 01 फरवरी से 10 फरवरी तक एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में ...