Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: 6 seats

लोकसभा चुनाव : मप्र की 6 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा मतदान, पिछली बार से 9% कम

लोकसभा चुनाव : मप्र की 6 सीटों पर 58 फीसदी से ज्यादा मतदान, पिछली बार से 9% कम

देश, मध्य प्रदेश
भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण (second phase) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की छह लोकसभा सीटों (Six Lok Sabha seats) पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। इनमें सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद शामिल है। रात 11 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, इन सीटों पर 58 प्रतिशत से अधिक वोटिंग (More than 58 percent voting) हुई है। पिछली बार इन छह सीटों पर औसत 67 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से करीब नौ फीसदी कम वोटिंग हुई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 58.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा क्षेत्र क्र.-6 टीकमगढ़ (अजा) में 59.23 प्रतिशत, क्र.-7 दमोह में 56.33 प्रतिशत, क्र.-8 खजुराहो में 56.91 प्रतिशत, क्र.-9 सतना में 61.33 प्रतिशत, क्र.-10 रीव...