दो दिन के कारोबार में निवेशकों को लगा 6 लाख करोड़ का चूना
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (domestic stock market) में कल से ही जारी गिरावट के कारण सिर्फ 2 दिन (just 2 days) में ही निवेशकों को करीब 6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान (Investors lost about Rs 6 lakh crore) हो चुका है। भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स में गुरुवार को 878.88 अंक की और आज 461.22 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
इस तरह सप्ताह के आखिरी 2 कारोबारी दिन के दौरान सेंसेक्स में कुल 1,340.10 अंक गिरावट आ गई। इसी तरह निफ्टी में गुरुवार को 245.40 अंक की और आज 145.90 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इस तरफ निफ्टी भी 2 दिनों में 491.30 अंक टूट चुका है। इन 2 दिनों के दौरान हुई गिरावट से शेयर बाजार के निवेशकों को जबरदस्त नुकसान हुआ है।
स्टॉक मार्केट से मिले आंकड़ों के मुताबिक आज का कारोबार बंद होने के बाद बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैपिटलाइजेशन) घट कर 285.52 लाख करोड़ रुपये ...