Saturday, November 23"खबर जो असर करे"

Tag: $ 593.19 billion

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 अरब डॉलर घटकर 593.19 अरब डॉलर पर

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.9 अरब डॉलर घटकर 593.19 अरब डॉलर पर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे (economic front shock) पर झटका लगने वाली खबर है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) 23 जून को समाप्त हफ्ते में 2.901 अरब डॉलर (Decreased by $ 2.901 billion) घटकर 593.198 अरब डॉलर ($ 593.198 billion) रह गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 2.35 अरब डॉलर बढ़कर 596.098 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है। आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 23 जून को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.901 अरब डॉलर घटकर 593.198 अरब डॉलर रहा है। इस दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 2.212 अरब डॉलर घटकर 525.44 अरब डॉलर रह गई। वहीं, स्वर्ण भंडार का मूल्य 74.5 करोड़ डॉलर घटकर 44.304 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के म...