दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 592 अंक लुढ़का
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज दिनभर उतार-चढ़ाव का माहौल बना रहा। दिन के पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार दिन के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा और पहले सत्र में ही दिन के सबसे निचले स्तर पर भी आ गया। बाजार के उतार-चढ़ाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स आज ऊपरी स्तर से 592 अंक से अधिक और निफ्टी ऊपरी स्तर से 177 अंक तक नीचे लुढ़क गया।
आज दिनभर के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बढ़त नजर आई। सेक्टोरल आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और मेटल सेक्टर के ज्यादातर शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह फर्टिलाइजर और शुगर सेक्टर के शेयरों में भी दिनभर खरीदारी होती रही। लेकिन ऑटोमोबाइल, एफएमसीजी और आईटी सेक्टर के शेयर दिनभर दबाव में कारोबार करते रहे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 39.38 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,285.36 अंक के स्तर पर कारोबार की शु...