लगातार तीसरे हफ्ते विदेशी मु्द्रा में इजाफा, बढ़कर 576.76 अरब डॉलर हुआ
नई दिल्ली (New Delhi)। बजट के बाद अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) में लगातार तीसरे हफ्ते बढ़ोतरी (Increase for the third consecutive week) दर्ज हुई है। विदेशी मुद्रा भंडार 27 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 3.03 अरब डॉलर उछलकर 576.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.72 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर रहा था।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।
आरबीआई के मुताबिक 27 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 3.03 अरब डॉलर उछलकर 576.76 अरब डॉलर रहा है। इससे पिछले हफ्ते देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.72 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर रहा था। आंकड़ों के अनुसार कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) भी इस...