विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर 573.9 अरब डॉलर पर
-चार हफ्तों की गिरावट के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा
नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे (economic front) पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। पिछले चार हफ्तों की गिरावट के बाद देश के विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) में इजाफा हुआ है। 29 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर (increased by $2.32 billion) 573.9 अरब डॉलर ($573.9 billion) पर पहुंच गया, जबकि इसके पिछले हफ्ते यह 1.15 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए), स्वर्ण भंडार और विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) में बढ़ोतरी से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक 29 जुलाई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.32 अरब डॉलर बढ़कर 573.9 अर...