Saturday, September 21"खबर जो असर करे"

Tag: $572 billion

देश का विदेशी मु्द्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 572 अरब डॉलर

देश का विदेशी मु्द्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर हुआ 572 अरब डॉलर

देश, बिज़नेस
नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर सरकार को राहत देने वाली खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 13 जनवरी को समाप्त हफ्ते के दौरान 10.417 अरब डॉलर बढ़कर ($ 10.417 billion increased) 572 अरब डॉलर ($ 572 billion) हो गया है। हालांकि, इससे पिछले हफ्ते देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 1.268 अरब डॉलर घटकर 561.583 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 13 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 1.268 अरब डॉलर घटकर 561.583 अरब डॉलर रह गया था। आरबीआई ने बताया कि हाल के दिनों में किसी एक सप्ताह में यह सबसे ज्यादा वृद्धि है। आरबीआई के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक कुल मुद्रा भंडा...