केंद्र सरकार पर जीडीपी का 57.3 फीसदी कर्ज: वित्त मंत्री
-सरकार के कर्ज या देनदारियां लगभग 155.8 लाख करोड़ रुपये अनुमानित
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा कि 31 मार्च तक केंद्र सरकार (Central government) के कर्ज या देनदारियां करीब 155.8 लाख करोड़ रुपये (Liabilities around Rs 155.8 lakh crore) है। यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) (Gross domestic product -GDP) का 57.3 फीसदी अनुमानित है।
वित्त मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में नागेश्वर राव के एक सवाल के लिखित जवाब में बताया 31 मार्च तक केंद्र सरकार के कर्ज या देनदारियां लगभग 155.8 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से मौजूदा विनिमय दर के हिसाब से बाहरी कर्ज 7.03 लाख करोड़ रुपये है, जो जीडीपी का 2.6 फीसदी अनुमानित है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि विदेशी ऋण का हिस्सा केंद्र सरकार के कुल ऋण देनदारियों का केवल 4.5 फीसदी है। यह सकल घरेलू उत्...