लगातार छठे दिन तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 56 हजार के पार
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार छठे कारोबारी दिन मजबूती के साथ कारोबार का अंत करके तेजी का शानदार सिक्सर लगाया। बाजार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने आज पिछले 7 सप्ताह के ऊपरी स्तर पर क्लोजिंग करने में सफलता हासिल की। सेंसेक्स जहां 56 हजार अंक के दायरे को पार करके बंद होने में सफल रहा, वहीं निफ्टी ने भी 16,700 अंक के बैरियर को आसानी से पीछे छोड़ दिया।
आज के कारोबार में बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त तेजी का रुख रहा, वहीं एफएमसीजी, ऑटो और रियल्टी सेक्टर के शेयर भी मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए। दूसरी ओर फार्मास्युटिकल सेक्टर, आईटी और एनर्जी सेक्टर पर आज लगातार दबाव बना रहा। दिनभर की खरीद बिक्री के बाद शेयर बाजार ने लगभग 0.7 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 118.8...