शेयर बाजार में तेजी का रुख, निवेशकों को 54 हजार करोड़ का फायदा
- सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए
नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज रौनक लौटती नजर आई। इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दो दिन शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना था। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.53 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी, फार्मास्यूटिकल और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी का रुख बना रहा। इसी तरह पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी होती दिखी। इंफ्रास्ट्रक्चर, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों पर दबाव बना रहा। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, हेल्थ केयर और एफएमसीजी शेयरों के इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी ...