मप्रः बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा 53 फीट पर फंसा, रेस्क्यू जारी
बैतूल/भोपाल। मप्र के बैतूल जिले (Betul district of MP) में आठनेर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मांडवी में मंगलवार शाम करीब पांच बजे एक छह साल का बच्चा (six year old) खेत में खुले बोरवेल में गिर (fell into borewell) गया। बच्चा बोर में 53 फीट गहराई पर फंसा हुआ है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) जारी है। तीन जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। साथ ही रस्सी फंसाकर भी बच्चे को निकालने की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी भोपाल के मंत्रालय स्थित कंट्रोल रूम से रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, गांव के जूनावानी रोड पर नानक चौहान के खेत में पुराना बोरवेल का गड्ढा है। इस पर बोरा डालकर ढांक दिया गया था। मंगलवार को ग्राम मांडवी के सुनील साहू और परिवार के लोग खेत में पूजा करने के लिए गए थे। इसी दौरान उनका छह साल का बेटा तन...