यूजीसी नेट का परिणाम घोषित, 52 हजार से अधिक ने अर्हता प्राप्त की
नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) (National Examination Agency (NTA)) ने शनिवार को यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 (UGC-NET December 2021 and June 2022) के मर्ज किए गए चक्र का परिणाम घोषित (result declared) कर दिया। 52,000 से अधिक उम्मीदवारों ने अर्हता प्राप्त की है।
परिणाम जारी होने के बाद भारी ट्रैफिक की वजह से एनटीए की वेबसाइट क्रैश हो गई। अर्थशास्त्र सहायक प्रोफेसर (यूआर) के लिए कटऑफ - 192 और जेआरएफ (यूआर) - 212 है। राजनीति विज्ञान के लिए पर्सेंटाइल -असिस्टेंट प्रोफेसर (यूआर) - 97.0712311, असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी) - 91.9102451, असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी) - 83.5041545 और असिस्टेंट प्रोफेसर (एसटी) - 82.1966342 है।
इतिहास के लिए कटऑफ पर्सेंटाइल- सहायक प्रोफेसर (यूआर) - 98.2165659, सहायक प्रोफेसर (ओबीसी) - 93.9644164, जेआरएफ (यूआर) - 99.5158451 और जेआरएफ (ओबीसी) - 98.667745...