विदेशी मुद्रा भंडार 5.929 अरब डॉलर बढ़कर 595.1 अरब डॉलर पर
नई दिल्ली (New Delhi)। आर्थिक र्मोचे (economic front) पर अच्छी खबर आई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (country's foreign exchange reserves) 2 जून को समाप्त हफ्ते में 5.929 अरब डॉलर ($ 5.929 billion jumped) उछलकर 595.067 अरब डॉलर ( $ 595.067 billion) हो गया। इससे पहले लगातार दो हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज हुई थी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।
आरबीआई ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि दो जून को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.929 अरब डॉलर बढ़कर 595.067 अरब डॉलर हो गया है। इससे पिछले हफ्ते 26 मई को सप्ताह हफ्ते में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.34 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 589.14 अरब डॉलर रह गया था।
आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे अहम घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां भी 5.27 अरब डॉलर बढ़कर 526.201 अरब डॉलर...