चार महीने के सबसे ऊपरी स्तर पर शेयर बाजार, 481 अंक तक उछला सेंसेक्स
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख लगातार जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक आज 05 अप्रैल के ऊपरी स्तर पर बंद हुए। 05 अप्रैल के बाद आज पहली बार सेंसेक्स 60 हजार अंक के दायरे में पहुंचकर बंद होने में सफल रहा। वहीं निफ्टी भी 17,900 अंक के दायरे में जाकर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के दौरान बीच-बीच में लगने वाले बिकवाली के मामूली झटकों के अलावा आज कमोबेश लगातार तेजी का रुख बना रहा।
आज दिनभर के कारोबार में एफएमसीजी, आईटी और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई। वहीं पीएसयू बैंक के शेयरों में भी तेजी का माहौल बना रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज ओवरऑल तेजी बनी रही। दिनभर हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक करीब 0.7 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में निफ्टी बैंक इंडेक्स 222 अंक चढ़कर 39,462 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं ...