MP में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, चार शहरों में पारा 48 डिग्री के पार, निवाड़ी रहा सबसे गर्म
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इन दिनों भीषण गर्मी (Extreme heat.) पड़ रही है। नौतपा के चौथे दिन (fourth day of Nautapa) मंगलवार को सूरज के तेवर इतने तीखे थे कि मानो आसमान से आग बरस रही हो। गर्म हवाओं के थपेड़ों (Gusts of hot winds) से प्रदेश के अधिकतर शहर भट्टी की तरह तपे। यहां दोपहर में चार शहरों में तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया। प्रदेश के निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा। यहां प्रदेश में सर्वाधिक 48.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। सोमवार को यह 48.7 डिग्री रहा था। इसके अलावा दतिया में 48.4, रीवा में 48.2 एवं खजुराहो में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
गर्मी के सीजन में संभवत: यह पहला मौका है, जब प्रदेश के चार शहरों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस व उससे अधिक दर्ज किया गया। मंगलवार को टॉप-10 सबसे गर्म शहरों में ग्वालियर, टीकम...