T20 World Cup: भारत ने सुपर-8 के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से हराया
बारबाडोस (Barbados)। वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies and America) में खेले जा रहे टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में भारत (India) ने सुपर-8 (super-8) में अपना पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम (Indian team) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 47 रनों से मात दी है। टीम की जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन, खासकर सूर्यकुमार यादव का तेजतर्रार अर्धशतक, रहा..वहीं गेंदबाजों की सधी लाइनलेंथ ने अफगान खिलाड़ियों को मैच में पैर जमाने का मौका ही नहीं दिया। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भारत की ओर से मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पॉवरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (11 रन), इब्राहिम जादरान (8 रन) और हजरतुल्ला जजाई (2 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। उनके बाद गुलाबदी...