एनएमडीसी का 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क उत्पादन का लक्ष्य: सुमित देब
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क के उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी का ये लक्ष्य पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है। एनएमडीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सुमित देब ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एनएमडीसी की वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए एमडी सुमित देब ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 में 4.219 करोड़ टन लौह अयस्क का उत्पादन किया था, जबकि 4.056 करोड़ टन की बिक्री की थी। इस दौरान कंपनी का कुल कारोबार 25,882 करोड़ रुपये रहा था। देब ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में हमारा लक्ष्य 4.6 करोड़ टन लौह अयस्क के उत्पादन का है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमने कीमतों के संभावित दबाव के लिहाज से आरामदायक स्थिति बनाए रखने के लिए यह लक्ष्य तय किया है।
सुमित देब बताय...