महिला क्रिकेट: इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के पहले दिन भारत ने 7 विकेट पर 410 रन बनाए
नई दिल्ली (New Delhi)। नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय महिला बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और पहले दिन का खेल खत्म होने पर 7 विकेट पर 410 रन बनाए।
भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों शुभा सतीश (69), जेमिमाह रोड्रिगेज (68) , यास्तिका भाटिया (66) और दीप्ती शर्मा (नाबाद 60) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (49) अर्धशतक से चूक गईं। दिन का खेल खत्म होने पर दीप्ती शर्मा 60 और पूजा वस्त्राकर 04 रन बनाकर नाबाद रहीं।
इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत खराब रही और 47 रनों के कुल स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (17) और शैफाली वर्मा (19) पवेलियन लौट गईं।
इसके बाद शुभा सतीश और जेमिमाह ने तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की ...