एयर इंडिया अपने विमानों के बेड़े में बदलाव के लिए 40 करोड़ डॉलर करेगी निवेश
- बदलाव की यह प्रक्रिया साल 2024 के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद
नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) की अगुवाई वाली निजी क्षेत्र की एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया (Private sector airlines company Air India) 40 करोड़ डॉलर का निवेश ($40 million investment) करके अपने विमानन बेड़े में बदलाव लाएगी। कंपनी को बदलाव की यह प्रक्रिया साल 2024 के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है।
कंपनी में इन दिनों कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एयर इंडिया के विमान समय से उड़ान भरने के साथ ही क्रेबिन क्रू सदस्य कस्टमर फ्रेंडली होने लगे हैं। अब कंपनी की योजना अपने पुराने बेड़े को नया बनाने की है। एयर इंडिया ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि उसकी योजना 40 करोड़ डॉलर का निवेश करके अपने 27 बोइंग बी787-8 विमानों और 13 बी777 विमानों के बेड़ों को नया जैसा बनाने की है। कंपनी को उम्मीद है कि बदलाव की यह प्रक्रिया साल 2024 के मध्य ...