मप्र में 18 आईएएस अधिकारियों का तबादला, 5 कलेक्टर और 4 कमिश्नर बदले
भोपाल (Bhopal)। राज्य शासन (state government ) ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) (Indian Administrative Service - IAS) के 18 अधिकारियों का तबादला (transferred 18 officers ) करते हुए उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने रविवार देर (आधी) रात को दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। पहले आदेश में 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, जिनमें पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं, जबकि दूसरे आदेश में पांच आईएएस का तबादला किया गया है। इनमें चार संभागों के आयुक्त बदले गए हैं।
रात करीब पौने 12 बजे जारी हुए आदेश के मुताबिक, भोपाल संभाग के कमिश्नर माल सिंह भयडिया को इंदौर संभागायुक्त और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्रीमन शुक्ला को कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध संचालक नियुक्त किया गया है, जबकि इंदौर कमिश्नर डॉ. पवन कुमार शर्मा को भोपाल संभाग का आयुक्त बनाया गया है, साथ ही उन्हें नर्मदा...